कोरोना वायरस की इस जंग में भारत की बड़ी हस्तियों ने कितना किया दान??
कोरोना वायरस की वजह से भारत में इस समय लॉक डाउन चल रहा है जिसके वजह से देश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करके इस वायरस से जंग लड़ने में में देश की मदद करें। ऐसे में देश के नामचीन हस्तियों ने देश के मदद के लिए अपना सहयोग दिया है। आइए देखते हैं किसमें कितना दान दिया- बॉलीवुड जगत - अक्षय कुमार- 25 करोड़ रुपये कपिल शर्मा- 25 लाख रुपये वरुण धवन- 55 लाख रुपये हेमा मालिनी- 1 करोड़ रुपये (एमपी फंड) ऋतिक रोशन- 600 मास्क सनी देओल- 50 लाख रुपये (एमपी फंड) रजनीकांत- 50 लाख रुपये भूषण कुमार-11 करोड़ रुपये कार्तिक आर्यन- 1 करोड़ रुपये रणदीप हुड्डा- 1 करोड़ अनुष्का शर्मा- रकम नहीं बताई गई आयुष्मान खुराना- रकम नहीं बताई गई राजकुमार राव- रकम नहीं बताई गई अर्जुन बिजलानी- 5 लाख अल्लू अर्जुन- 1.25 करोड़ रुपये प्रभास- 4 करोड़ रुपये चिरंजीवी- 1 करोड़ रुपये पवन कल्याण- 2 करोड़ रुपये गुरु रंधावा- 20 लाख कारपोरेट जगत - ...