Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना वायरस की इस जंग में भारत की बड़ी हस्तियों ने कितना किया दान??

 कोरोना वायरस की वजह से भारत में इस समय लॉक डाउन चल रहा है जिसके वजह से देश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करके इस वायरस से जंग लड़ने में में देश की मदद करें। ऐसे में देश के नामचीन हस्तियों ने देश के मदद के लिए अपना सहयोग दिया है। आइए देखते हैं किसमें कितना दान दिया- बॉलीवुड जगत - अक्षय कुमार- 25 करोड़ रुपये कपिल शर्मा- 25 लाख रुपये वरुण धवन- 55 लाख रुपये हेमा मालिनी- 1 करोड़ रुपये (एमपी फंड) ऋतिक रोशन- 600 मास्क सनी देओल- 50 लाख रुपये (एमपी फंड) रजनीकांत- 50 लाख रुपये भूषण कुमार-11 करोड़ रुपये कार्तिक आर्यन- 1 करोड़ रुपये रणदीप हुड्डा- 1 करोड़ अनुष्का शर्मा- रकम नहीं बताई गई आयुष्मान खुराना- रकम नहीं बताई गई राजकुमार राव- रकम नहीं बताई गई अर्जुन बिजलानी- 5 लाख अल्लू अर्जुन- 1.25 करोड़ रुपये प्रभास- 4 करोड़ रुपये चिरंजीवी- 1 करोड़ रुपये पवन कल्याण- 2 करोड़ रुपये गुरु रंधावा- 20 लाख कारपोरेट जगत - रत

कोरोना के बाद हंता वायरस की दस्तक, एक की मौत

Image
जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने खलबली मचाई है वही दूसरी ओर चीन के यूनान प्रांत में एक और वायरस हन्ता पाया गया है| यह नया वायरस सोशल मीडिया में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्लोबल टाइम्स के खबर के मुताबिक चीन के यूनान प्रांत में एक बस में सफर कर रहे 33 यात्रियों में से एक की मौत हो जाती है।  जांच में पता चलता है कि उसकी मौत एक  वायरस हंता के कारण हुई है। बस में सफर कर रहे हैं बाकी 32 यात्रियों की जांच की जा रही है। इस संक्रमण का पता लगाने में 1 से 8 हफ्ते का समय लगता है। इस खबर के पता चलने से सोशल मीडिया पर हंता वायरस ट्रेंड करने लगा, सोशल मीडिया पर लोग इसके प्रति डर और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कैसे फैलता है यह वायरस ? CDC की रिपोर्ट के मुताबिक चूहों से यह वायरस फैलता है । चूहों के मल मूत्र या लार को छूने के बाद अपने चेहरे को हाथ लगाने से वायरस के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है। क्या हैं इसके लक्षण ? बुखार सर दर्द बदन दर्द सर्दी उल्टी इत्यादि इसके लक्षण है। हालात बिगड़ने पर इ

कोरोना वायरस के लक्षण क्या है? कैसे कर सकते हैं बचाव?

Image
दिसंबर 2019 के महीने में चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस आज के समय पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका है| भारत में इस संक्रमण से अभी तक लगभग 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 450 सौ से अधिक लोग संक्रमित हैं| भारत में हालत यह  हैं कि कि लगभग 82 जिले लॉक डाउन किए जा चुके हैं| अभी भी अत्याधिक लोगों को यह नहीं पता कि कोरोना वायरस है क्या इसके लक्षण क्या है कैसे हम इस से बच सकते हैं, लोगों के इन्हीं प्रश्नों का जवाब इस लेख में दिया जाएगा- क्या है कोरोना वायरस?? कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है. यह एक नए तरह के वायरस की वजह से होता है जिसे पहले कभी इंसानों में नहीं देखा गया. कहा जाता है कि यह वायरस चीन के वुहान शहर के समुद्री जीव बाजार से निकला है, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह वायरस चीन में ही एक व्यक्ति को चमगादड़ का सूप पीने से शुरू हुआ जो फैलता चला गया| यह कैसे फैलता है??  यह एक नया वायरस है जो मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर उसके मुंह और नाक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए यह रोग दूसरो

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई

Image
 बॉलीवुड की जानी पहचानी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बेबी डॉल मैं सोने दी चिट्टियां कलाइयां जैसे गानों से अपनी पहचान बनाने वाली बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अभी तक मिल रहे खबरों के अनुसार 09मार्च 2020 को कनिका कपूर लंदन से लखनऊ आई हैं। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार कनिका कपूर एयरपोर्ट पर वॉशरूम के रास्ते से छिपकर बाहर निकल गई लखनऊ महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट मैं 100 से ज्यादा लोगों को पार्टी दी तथा वह लखनऊ के ताज होटल में भी गई थी पार्टी में तमाम बड़े नेता व अधिकारी भी शामिल थे। इस बात से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मचा हुआ है और सारे लोग डरे हुए हैं । पार्टी में आए वेटर नौकर चाकर और कैटर्स भी डरे हुए हैं और पार्टी में मौजूद सारे लोग भी सहमे हुए हैं। जहां सरकार सारे लोगों से अपील कर रही है की लोक सावधानी बरतें और विदेश से आ रहे सारे भारतीय इस तरीके की हरकत ना करें। सरकार एडवाइजरी जारी कर लोगों से कोरोना से बचने की अपील कर रही है और दूसरी तरफ बॉलीवुड के यह पढ़े लिखे लोग कुछ इस तरीके की हरकत कर रहे हैं जिससे वह खुद के साथ साथ त

कोरोना के खिलाफ भारत के पर्यास (कड़क बात हिन्दी)

Image
कोरोना के खिलाफ भारत के पर्यास (कड़क बात हिन्दी)   करो ना एक ऐसा शब्द है जो इस समय पूरी दुनिया के लिए खौफ और दहशत का शब्द बन चुका है अभी तक इसका कोई इलाज भी सामने नहीं आया है लेकिन यह सच भी है कि इससे बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता और सावधानी है वैसे इस मामले में भारत के प्रयास बेहद काबिले तारीफ है। भले ही देश में 3 लोगों की जान चली गई हो और 100 से ज्यादा लोग इनफेक्टेड मिले हैं लेकिन जिस तरह से या महामारी पूरी दुनिया की एक से एक संपन्न देशों को अपना शिकार बना चुकी है उस हिसाब से भारत में बेहतर प्रयास किए हैं। आंकड़ों की ओर देखा जाए तो भारत में रहने वाले भारतीयों से ज्यादा विदेशों में रहने वाले भारतीय ज्यादा प्रभावित हैं विदेश में 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं साफ है कि देश से ज्यादा विदेश में मौजूद भारतीय को रोना से प्रभावित हुए हैं निश्चित ही यह भारत सरकार की सतर्कता और देशवासियों की सावधानी के कारण ही हो रहा है। सरकार ने अलग-अलग एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है अब जरूरत है कि विदेश में फंसे अपने लोगों को स्वदेश लाया जाए और इसी मांग तेज भी हो रही

कोरोना विद्यार्थी अलर्ट 2020

Image
कोरोना विद्यार्थी  अलर्ट 2020 - दोस्तो जिस तरह कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश मे फैलेने से एक माहौल बना है , जिससे लोगो मे डर है | कोरोना से भारत मे अधिकतर सेवांए बंद हैं , इनमे ही शिच्छा सेवांए भी प्रभावित हैं जिससे छात्रो को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| प्रदेश मे सारे शैछिक सस्थांन 2 अप्रैल तक बंद हैं,  जिससे अधिकतर विद्यालयों मे पढ़ाई लिखाई बंद है |सारे छात्र इस समय घरों मे कैद हैं | अधिकतर छात्रो का मई और जून मे परिछा भी चालू हो जाएगी इस स्थिति से निपटने के लिए हम छात्रों को कुछ उपाय देना चाहते हैं जिससे वह इस तरीके के मानसिक दबाव से उबर सकें - 1 - इससे बचने के लिए आप अपनी पढ़ाई यूट्यूब से कर सकते हैं जिस तरीके से आज के समय में यूट्यूब पर प्रचलन बढ़ा है और काफी अध्यापक मौजूद हैं आप उससे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं | 2- दूसरा तरीका यह है कि आप खुद से और अपनी किताबों से ही पढ़ कर अपने परीक्षा की तैयारी कर सकें तो काफी बेहतर रहेगा और आप इस चीज में अपने घरवाले और आसपास के किसी जानकार की मदद ले सकते हैं | 3- तीसरा तरीका यह है की सरकार परीक्षा की तिथि आ