कोरोना के बाद हंता वायरस की दस्तक, एक की मौत

जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने खलबली मचाई है वही दूसरी ओर चीन के यूनान प्रांत में एक और वायरस हन्ता पाया गया है|
यह नया वायरस सोशल मीडिया में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्लोबल टाइम्स के खबर के मुताबिक चीन के यूनान प्रांत में एक बस में सफर कर रहे 33 यात्रियों में से एक की मौत हो जाती है। 
जांच में पता चलता है कि उसकी मौत एक  वायरस हंता के कारण हुई है।
बस में सफर कर रहे हैं बाकी 32 यात्रियों की जांच की जा रही है। इस संक्रमण का पता लगाने में 1 से 8 हफ्ते का समय लगता है।
इस खबर के पता चलने से सोशल मीडिया पर हंता वायरस ट्रेंड करने लगा, सोशल मीडिया पर लोग इसके प्रति डर और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

कैसे फैलता है यह वायरस ?


CDC की रिपोर्ट के मुताबिक चूहों से यह वायरस फैलता है ।
चूहों के मल मूत्र या लार को छूने के बाद अपने चेहरे को हाथ लगाने से वायरस के फैलने की आशंका बढ़ जाती है।
हालांकि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है।

क्या हैं इसके लक्षण ?

बुखार सर दर्द बदन दर्द सर्दी उल्टी इत्यादि इसके लक्षण है।
हालात बिगड़ने पर इससे फेफड़ों में पानी भरना तथा सांस लेने में दिक्कत होना, होता है

जनवरी 2019 में इस वायरस के कारण 9 लोगों की मौत पेंटागुनिया में हुई थी।
CDC के मुताबिक इस वायरस के कारण होने वाली मृत्यु दर 38% होती है

इसका इलाज क्या है? 

कोरोना वायरस की तरह इसका भी कोई प्रमुख इलाज नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

Unveiling Google's Latest Experiment: Bard, the Chatbot Rival to ChatGPT

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई