कोरोना वायरस के लक्षण क्या है? कैसे कर सकते हैं बचाव?

दिसंबर 2019 के महीने में चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस आज के समय पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका है|
भारत में इस संक्रमण से अभी तक लगभग 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 450 सौ से अधिक लोग संक्रमित हैं| भारत में हालत यह  हैं कि कि लगभग 82 जिले लॉक डाउन किए जा चुके हैं|
अभी भी अत्याधिक लोगों को यह नहीं पता कि कोरोना वायरस है क्या इसके लक्षण क्या है कैसे हम इस से बच सकते हैं, लोगों के इन्हीं प्रश्नों का जवाब इस लेख में दिया जाएगा-


क्या है कोरोना वायरस??

कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है. यह एक नए तरह के वायरस की वजह से होता है जिसे पहले कभी इंसानों में नहीं देखा गया. कहा जाता है कि यह वायरस चीन के वुहान शहर के समुद्री जीव बाजार से निकला है, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह वायरस चीन में ही एक व्यक्ति को चमगादड़ का सूप पीने से शुरू हुआ जो फैलता चला गया|

यह कैसे फैलता है?? 

यह एक नया वायरस है जो मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर उसके मुंह और नाक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए यह रोग दूसरों में फैलता है.

क्या हैं इसके लक्षण?? 

कोरोना वायरस (COVID-19) की पहचान, बहती नाक, गले में खराश, खांसी, और बुखार जैसे लक्षणों से होती है. कुछ लोगों के लिए यह बीमारी ज़्यादा गंभीर हो सकती है. उन्हें इससे न्यूमोनिया या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
कोरोना वायरस (COVID-19) की पहचान, बहती नाक, गले में खराश, खांसी, और बुखार जैसे लक्षणों से होती है. कुछ लोगों के लिए यह बीमारी ज़्यादा गंभीर हो सकती है. उन्हें इससे न्यूमोनिया या सांस लेने में दिक्कत हो सकती हैसंक्रमित लोगों में ये लक्षण हो सकते हैं

• बहती नाक
• गले में खराश
• खांसी और बुखार
• सांस लेने में दिक्कत( गंभीर मामलों में)

क्या है इसका इलाज  और कैसे कर सकते हैं बचाव??

कोरोना भारत के इलाज के लिए फिलहाल कोई भी दवा और वैक्सीन नहीं है|

कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानी बरत  कर बच सकते हैं-

• आप अपने हाथ को बार-बार साबुन से या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से साफ कर वायरस से बच सकते हैं|

• छींकते या खांसते वक्त अपने मुंह को टिशू पेपर रुमाल या कोहनी से ढक ले|
• अगर किसी व्यक्ति को फ्लू या सर्दी के लक्षण हैं तो उससे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें


अगर आप में इस रोग के कुछ लक्षण हैं, तो पूरी तरह ठीक होने तक घर पर ही रहें. आपको इन लक्षणों में राहत मिल सकती है, अगर आप:

आराम करते हैं और सोते हैं

खुद को किसी तरह गर्म रखते हैं

खूब पानी या दूसरी तरल चीज़ें लेते हैं

गले की खराश और खांसी को कम करने के लिए, कमरे में ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करते हैं और गर्म पानी से नहाते हैं

नोट:- यह सारी जानकारी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन WHO की ऑफिशियल वेबसाइट से दी गई है, इसके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें, यह WHO की वेबसाइट की लिंक है |

 https://www.who.int/news-room/q-a-detail/q-a-coronaviruses#:~:text=protectF

• वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का व्हाट्सएप नंबर -  +41798931892



Comments

Popular posts from this blog

कोरोना के बाद हंता वायरस की दस्तक, एक की मौत

Unveiling Google's Latest Experiment: Bard, the Chatbot Rival to ChatGPT

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई