कोरोना विद्यार्थी अलर्ट 2020

कोरोना विद्यार्थी  अलर्ट 2020 -


दोस्तो जिस तरह कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश मे फैलेने से एक माहौल बना है , जिससे लोगो मे डर है |
कोरोना से भारत मे अधिकतर सेवांए बंद हैं , इनमे ही शिच्छा सेवांए भी प्रभावित हैं जिससे छात्रो को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| प्रदेश मे सारे शैछिक सस्थांन 2 अप्रैल तक बंद हैं,  जिससे अधिकतर विद्यालयों मे पढ़ाई लिखाई बंद है |सारे छात्र इस समय घरों मे कैद हैं | अधिकतर छात्रो का मई और जून मे परिछा भी चालू हो जाएगी इस स्थिति से निपटने के लिए हम छात्रों को कुछ उपाय देना चाहते हैं जिससे वह इस तरीके के मानसिक दबाव से उबर सकें -

1 - इससे बचने के लिए आप अपनी पढ़ाई यूट्यूब से कर सकते हैं जिस तरीके से आज के समय में यूट्यूब पर प्रचलन बढ़ा है और काफी अध्यापक मौजूद हैं आप उससे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं |

2- दूसरा तरीका यह है कि आप खुद से और अपनी किताबों से ही पढ़ कर अपने परीक्षा की तैयारी कर सकें तो काफी बेहतर रहेगा और आप इस चीज में अपने घरवाले और आसपास के किसी जानकार की मदद ले सकते हैं |

3- तीसरा तरीका यह है की सरकार परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दें और दोबारा सारी क्लासे चालू कर दें जिससे पूरी पढ़ाई कंप्लीट हो सके |

4 -  और आखरी तरीका यह है कि सरकार सारी परीक्षाएं कैंसिल कर दें और अगले क्लास में छात्र के डिसिप्लिन और व्यवहार के आधार पर उन्हें अगले कक्षा में प्रवेश दे दे |

 अगर आपके कोई सुझाव जा रहे हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और करो ना से बचे रहें सुरक्षित रहें अपने हाथों को नियमित होते रहे लोगों को छूने से बचें और सरकार के द्वारा दी गई एडवाइजरी को फॉलो करें।

Comments

Popular posts from this blog

Latest News: Virat Kohli ने छोड़ी Test Captaincy, Tweet कर दी जानकारी

World Water Day 2023: Ensuring Access to Clean Water for All

March 21 in History: Significant Events and Milestones That Shaped Our World