कोरोना वायरस की इस जंग में भारत की बड़ी हस्तियों ने कितना किया दान??

 कोरोना वायरस की वजह से भारत में इस समय लॉक डाउन चल रहा है जिसके वजह से देश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करके इस वायरस से जंग लड़ने में में देश की मदद करें। ऐसे में देश के नामचीन हस्तियों ने देश के मदद के लिए अपना सहयोग दिया है। आइए देखते हैं किसमें कितना दान दिया-

बॉलीवुड जगत -

अक्षय कुमार- 25 करोड़ रुपये

कपिल शर्मा- 25 लाख रुपये

वरुण धवन- 55 लाख रुपये

हेमा मालिनी- 1 करोड़ रुपये (एमपी फंड)

ऋतिक रोशन- 600 मास्क

सनी देओल- 50 लाख रुपये (एमपी फंड)

रजनीकांत- 50 लाख रुपये

भूषण कुमार-11 करोड़ रुपये

कार्तिक आर्यन- 1 करोड़ रुपये

रणदीप हुड्डा- 1 करोड़

अनुष्का शर्मा- रकम नहीं बताई गई

आयुष्मान खुराना- रकम नहीं बताई गई

राजकुमार राव- रकम नहीं बताई गई

अर्जुन बिजलानी- 5 लाख

अल्लू अर्जुन- 1.25 करोड़ रुपये

प्रभास- 4 करोड़ रुपये

चिरंजीवी- 1 करोड़ रुपये

पवन कल्याण- 2 करोड़ रुपये

गुरु रंधावा- 20 लाख

कारपोरेट जगत -

रतन टाटा (टाटा ग्रुप)  - 1500 करोड़

अनिल अग्रवाल ( वेदांता ग्रुप) - 100 करोड़ 

गौतम अडानी (अडानी वालीमर ग्रुप) - 100 करोड़

सज्जन जिंदल ( JSW)  - 100 करोड़ 

विजय शेखर शर्मा ( paytm)  - 5 करोड़

खेल जगत - 

BCCI - 51 करोड़ 
 
सुरेश रैना - 52 लाख 

सचिन तेंदुलकर - 50 लाख

कपिल देव - 50 लाख 

पी वी सिन्धु - 10 लाख

हिमा दास -  1 महीने का वेतन

डिफेन्स मिनिष्टरी - 500 करोड़

 गृह मंत्रालय - 116 करोड़

भारतीय रेलवे - 151 करोड़

राष्ट्रपति  - एक महीने का वेतन








Comments

Popular posts from this blog

Latest News: Virat Kohli ने छोड़ी Test Captaincy, Tweet कर दी जानकारी

World Water Day 2023: Ensuring Access to Clean Water for All

March 21 in History: Significant Events and Milestones That Shaped Our World