Latest News: Virat Kohli ने छोड़ी Test Captaincy, Tweet कर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है विराट कोहली ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है विराट कोहली ने लिखा है मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी विराट कोहली भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे विराट ने एक पेज का नोट ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उसने लिखा यह 7 साल की मेहनत और परिश्रम का परिणाम था जिससे टीम को सही दिशा में ले जाया जा सके मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी हर चीज का एक दिन अंत आता है और मेरी टेस्ट कप्तानी का आज अंत है इस सफर में कई चढ़ाव आए तो कुछ उतार भी देखने को मिले लेकिन इसमें कभी भी मेहनत और विश्वास की कमी नहीं की थी मैं जो कर सकता था उसमें मैंने अपना 120% दिया और चीज नहीं कि उसके बारे में मुझे पता था कि वह सही नहीं है मेरे दिल में हमेशा से साफगोई रही और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे इतने लंबे वक्त के लिए टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया और सबसे ज्यादा शुक्र या मेरी टीम के साथियों का जिन्होंने पहले दि...
Comments
Post a Comment