गोरखपुर : मेडिकल कॉलेज में जिस स्ट्रेचर पर आया था कोरोना मरीज , ढूंढ रहा प्रशासन

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को हसनैन नाम की युवक की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी । उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था लेकिन उसके शव को आईसीयू से बाहर ले जाते समय जिस स्ट्रेचर का उपयोग किया गया था वह प्रशासन के गले की हड्डी बन गया है।
अब वह स्ट्रेचर प्रशासन को नहीं मिल रहा है।
क्योंकि प्रशासन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मरीज कोरोना संक्रमित है।

नष्ट करना है स्ट्रेचर

बुधवार को केजीएमयू की रिपोर्ट में हसनैन के करोना पॉजिटिव साबित होने के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज प्रशासन हलकान।
आईसीएमआर व डब्ल्यू एच ओ की गाइडलाइन के मुताबिक स्ट्रेचर को नष्ट करना है या फिर उसकी पहचान कर उसे अलग से सेनीटाइज किया जाना है।
इसके लिए बीआरडी प्रशासन को स्ट्रेचर की दरकार है।
कर्मचारी स्ट्रेचर की तलाश कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Latest News: Virat Kohli ने छोड़ी Test Captaincy, Tweet कर दी जानकारी

World Water Day 2023: Ensuring Access to Clean Water for All

March 21 in History: Significant Events and Milestones That Shaped Our World