नही रहें रामायण के सुग्रींव, श्याम सुन्दर कलानी की हुई मौत : दुखद

 दोस्तों इस समय देश में लाकडाउन चल रहा है और लोग अपने घरों मे कैद हैं और इसी बीच दूरदर्शन पर फिर एक बार श्यम सुन्दर द्वारा रचित रामायण  का पुनः प्रसारण किया जा रहा है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं जिसके कारण रामायण के सारे किरदार फिर एक बार चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इसी बीच दर्शकों के लिए एक बुरी खबर में सामने आई है , रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्यामसुंदर कलानी का निधन हो गया है।
इस बात की जानकारी श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपने टि्वटर पर 9 अप्रैल 2020  को शेयर की ।

रामायण शुरू होने के अगले दिन हुआ निधन

श्यामसुंदर कलानी का निधन रामायण शुरू होने के अगले दिन 29 मार्च 2020 को हुई।
 श्यामसुंदर कलानी कैंसर से पीड़ित थे देश में लाक डाउन के कारण सभी इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हुई जिसके कारण उनकी मौत अच्छी  सुविधा ना मिलने के कारण हुई, ऐसी सम्भावना  प्रकट की जा रही है। 

इतनी लेट क्यों आई खबर 

उनका निधन 29 मार्च 2020 को ही हो गया था लेकिन इसकी खबर 9 अप्रैल को लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी द्वारा पता चली।
दरअसल वह रामायण के बाद फिल्मी दुनिया से दूर हो चुके थे और वह अपने घर हरियाणा में कालका के पिंजौर शहर में रहते थे और उनकी फिल्मी दुनिया से काफी दूरी बन गई थी इस कारण उनकी मौत की खबर सुनील लहरी तक पहुंचने में 11 दिन का समय लग गया।

वो रामायण में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाते थे । जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना के बाद हंता वायरस की दस्तक, एक की मौत

Unveiling Google's Latest Experiment: Bard, the Chatbot Rival to ChatGPT

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई