तब्लीगी जमात की वजह से बढ़े 65% नए मामले

तब्लीगी जमात ने देश को बड़ी समस्या मे डाल दिया है । इनकी वजह से देश में करोड़ों के मामलों में रिकॉर्ड 65 परसेंट का इजाफा हुआ है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को यहां चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मिनिस्ट्री मे ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात के लोगों के कारण 14 राज्यों में 647 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करुणा के 336 अतिरिक्त मामले सामने आए हैं।

अभी तक क्रोना की कुल पुष्टि मामले 2567 हैं इनमें 2088 लोगों का इलाज चल रहा है, 157 मरीज ठीक हो चुके हैं और 72 लोगों की मृत्यु हुई है।

एक गलती से बढ़ा संक्रमण

गुरुवार को रात 11:45 बजे तक देशभर में करोना वायरस के कुल 485 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।
इनमें कम से कम 295 मामले उन लोगों के थे जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे मे शामिल हुए थें।
यानी करीब 65% नए मामलों का स्रोत तबलीगी जमात का जलसा है।

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना के बाद हंता वायरस की दस्तक, एक की मौत

Unveiling Google's Latest Experiment: Bard, the Chatbot Rival to ChatGPT

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई